उरला के रहवासी ने लगाया मौत को गले

Resident of Urla embraced death

रायपुर,21 जुलाई। आत्महत्या का ताजा मामला सामने आया है। Suicide पुलिस के मुताबिक हेम कुमार निषाद ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। Police ने बताया कि मृतक हेम कुमार निषाद चंदनडीह का निवासी था। डायल 112 को इस घटना की सूचना मिली थी। जब जवान वहां पहुंचे तो हेम कुमार निषाद की लाश फंदे पर लटक रही थी। शव का पंचनामा कर PT के लिए भेज दिया गया है।

इस मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।