महापौर व अध्यक्ष पद का कल होने वाला आरक्षण स्थगित, जानिये अब कब होगा आरक्षण, आदेश

Reservation for the post of Mayor and Chairman which was to be done tomorrow has been postponed, know when the reservation will be done now, order

रायपुर 26 दिसंबर 2024। कल होने वाले महापौर व अध्यक्ष पद का आरक्षण स्थगित कर दिया गया है। अब ये आरक्षम 7 जनवरी को को होगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से तरफ से जारी आदेश कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल यानि 27 जनवरी को पहले आरक्षण की तारीख तय की गयी थी। सुबह 10 बजे दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कालेज मैदान में ये आरक्षण किया जाना था, लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है।