हरकिशन पब्लिक स्कूल स्कूल में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि के रूप में विकास महतो रहे शामिल

Republic Day was celebrated with great enthusiasm at Harkishan Public School, Vikas Mahato was present as the chief guest.

कोरबा,26 जनवरी । 75वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए हरकिशन पब्लिक स्कूल,ट्रांसपोर्ट नगर,कोरबा में विकास महतो मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्रओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत विभिन्न प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

बच्चों में देश के लिए स्नेह,सम्मान और देश प्रेम की भावना को देखकर विद्यालक में हो रहे शिक्षण कार्य के प्रति संतुष्ट हुवा। आज के इस कार्यक्रम में विकास महतो मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मान प्रदान करने के लिए समस्त विद्यालय प्रबंधन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

कार्यक्रम में विद्यालय समिति अध्यक्ष परमजीत सिंह धंजल,सचिव सुखविंदर सिंह धंजल , अमरीक सिंह धंजल , पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया,भाजपा जिला मंत्री श् संदीप सहगल आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।