कोरबा/ 26 जनवरी को दर्री प्रेस क्लब कार्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! इस मौके पर दर्री प्रेस क्लब में आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया,कार्यक्रम में प्रेस क्लब के संरक्षक सुधीर जैन, अध्यक्ष अनिल द्विवेदी द्वारा पूजा अर्चना कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने जन गण मन राष्ट्रीय गान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी,सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस अमर रहे , वंदेमातरम के नारे लगाए, तत्पश्चात मिष्ठान का वितरण किया गया
प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने सभी शहीद वीर जवानों को नमन किया ,ध्वजारोहण के अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक सुधीर जैन अध्यक्ष अनिल द्विवेदी सचिव संतोष गुप्ता उपाध्यक्ष भगवत दीवान उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू, सह सचिव अशोक अग्रवाल मणिपाल निंजा राजेश यादव प्रदीप मिश्रा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।