बिना तोड़ फोड़ के वास्तु के इन उपायों से दूर करें घर का वास्तु दोष

Remove the Vastu defects of the house with these Vastu remedies without any demolition

बिना तोड़ फोड़ दूर करें घर का वास्तु दोष

लाख मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है या फिर घर में कोई न कोई परेशानी लगी रहती है तो इसके लिए आपके घर का वास्तु कुछ हद तक जिम्मेदार हो सकता है। अगर आपके घर का वास्तु खराब है तो जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जैसे – खराब सेहत, कार्यक्षेत्र में परेशानियां, घन की हानि होना, तनाव मिलना, नौकर व व्यापार में परेशानी आदि समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको आप घर में बिना तोड़ फोड़ के पूरा कर सकते हैं और घर की शांति में परम सहायक होते हैं। आइए जानते हैं वास्तु के इन उपायों के बारे में…

इस दिशा को करें एक्टिव

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का उत्तर-पूर्वी कोना (जिसे ईशान कोण में भी कहा जाता है) को एक्टिव करना चाहिए। इसके लिए आप उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर, नदियों या उगते सूरज की तस्वीर लगाना शुभ फल देता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमेशा ध्यान रखें कि ईशान कोण हमेशा साफ-सुथरा रहे। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा कम होती है।

इस दिशा में लगाएं लाल बल्ब

अगर आपकी रसोई वास्तु के अनुसार गलत स्थान पर है तो अग्नि कोण (आग्नेय कोण पूर्व-दक्षिण के मध्य स्थान को कहते हैं) में लाल बल्ब लगा दें और ध्यान से हर रोज सुबह-शाम इस बल्ब को जरूर जलाएं। ऐसा करने से रसोई का वास्तु दोष दूर होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है। रसोई घर की ऊर्जा मुख्य स्रोत होता है इसलिए वास्तु का यह उपाय आपके लिए बहुत काम आएगा।

इस दिशा में लगाएं शनि यंत्र

अगर आपके घर के पश्चिम दिशा में कोई दोष मिलता है तो उसके लिए आप इस दिशा में शनि यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। इसके बाद आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं। पश्चिम दिशा को ऊंचा, वर्गाकार या फिर आयताकार रख सकते हैं।

इस दिशा में लगाएं हनुमानजी की तस्वीर

अगर घर के आग्नेय कोण में दोष पाया जाता है तो इस दिशा में आप गणेशजी की मूर्ति या तस्वीर लगा सकते हैं। साथ ही आप इस दिशा में मनी प्लांट का भी पौधा लगा सकते हैं। ऐसा करने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है और पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रेम-भाव बना रहता है। इस दिशा में आप शुक्र यंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं।

घर के पूर्व दिशा में लगाएं यह तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर के लोग अक्सर बीमार रहते हैं या फिर कोई न कोई समस्या बनी रहती है तो इसकी वजह आपके घर के पूर्व दिशा का वास्तु दोष हो सकता है। इस दिशा में आप उगते सूर्य की तस्वीर लगानी चाहिए या फिर सात घोड़े के रथ पर सवार सूर्य की तस्वीर लगाना लाभप्रद होगा। यह इस दिशा के वास्तु के दोष को दूर करता है और सकारात्मकता लाता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि इस दिशा में कभी भी अंधेरा न हो।