जमीन विवाद में रिस्तेदारों ने की अधेड़ व्यक्ति की हत्या, चारों आरोपी पुलिस हिरासत में, रैरूमाखुर्द के ग्राम राजकोट की घटना

Relatives murdered a middle-aged man in a land dispute, all four accused are in police custody, incident in village Rajkot of Rairumakhurd.

रायगढ़, 25 फरवरी । पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत ग्राम राजकोट में कल 24 फरवरी के शाम गांव के सालिकराम राठिया (उम्र 45 वर्ष) की उसके रिश्तेदारों द्वारा जमीन विवाद पर मारपीट कर हत्या की सूचना चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को मिली । सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल अपने स्टाफ के साथ पहुंचे मौके पर पहुंचे । ग्राम राजकोट के नत्थूलाल राठिया ने बताया कि मृतक सालिकराम राठिया के ससुर महेंद्र राम राठिया की गांव में 24 एकड़ जमीन है । महेंद्र राम की मृत्यु 20 साल पहले मृत्यु हो गई है । महेंद्र राठिया की 24 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर उनकी दो बेटी मालती राठिया और गुलापी बाई के बीच विवाद है । मालती का पति सालिक राम और गुलापी बाई का पति रामलाल आए दिन जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा होते रहते हैं ।

इनका कहना है कि रामलाल अपने हिस्से में ज्यादा जमीन रखा है और सालिकराम लगभग 7 एकड़ जमीन में खेती कर रहा है । 24 फरवरी के शाम बाजार चौक के पास रामलाल राठिया अपने पडोसी नंद किशोर राठिया खड़े हुए थे । उसी समय सालिकराम आकर रामलाल को बराबर बटवारा चाहिये कह कर कहने लगा । दोनों के बीच झगड़ा विवाद होता देख रामलाल की पत्नी गुलापी बाई और उसका लड़का डबलूधर घर से टांगिया, डंडा लेकर आ गये जिसके बाद चारों हाथ घुसे, टांगिया और एक बड़ा पत्थर से सालिकराम को मारपीट कर पत्थर से सिर पर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये । चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द द्वारा चारों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों को हिरासत में लिया है । शव पंचानामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौके एवं आरोपियों से घटना में प्रयुक्त टांगिया, खून लगा बड़ा पत्थर, डंडाव अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किया गया है गिरफ्तार आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।

हिरासत में लिये गये हत्या के आरोपी –


(1) रामलाल राठिया पिता घासीराम राठिया उम्र 57 वर्ष (2) श्रीमती गुलापी बाई राठिया पति रामलाल राठिया उम्र 52 वर्ष (3) डबलुधर राठिया पिता रामलाल राठिया 25 साल (4) नंदकिशोर राठिया पिता गणेश राठिया 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम राजकोट चौकी रैरूमाखुर्द, थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ ।