मतदान प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के संबंध में

Regarding voting process and model code of conduct

सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


कोरबा 21 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशन में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत ई.व्ही.एम. तथा मतपत्र से मतदान कराने, मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदान दलों के रवाना होने से लेकर मतदान प्रक्रिया, सीलिंग प्रक्रिया, मतगणना के संबंध में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें निर्वाचन अधिकारी और सेक्टर ऑफिसर्स सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री कामता जायसवाल और श्री जय देवांगन द्वारा आज एक दिवसीय प्रशिक्षण में मतदान दिनांक से पूर्व संवेदनशील मतदान केंद्र की जानकारी रखने के साथ रूट चार्ट तैयार करने के साथ ईवीएम मशीन के संचालन के संबंध में बताया गया। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में ईव्हीएम तथा पंचायत चुनाव में मतपत्र के माध्यम से चुनाव संपादित होने की जानकारी देते हुए सेक्टर अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था और मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्रदान की।  प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य हेतु सामग्रियों का वितरण और वापसी की प्रक्रिया, आवश्यक प्रपत्रों के साथ सामग्रियों के सम्बंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन(मतदान) दिवस में रिपोर्टिंग, मॉक पोल, वास्तविक पोल, प्रत्येक दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की जानकारी के साथ ही आदर्श आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले कार्य एवं मॉनीटरिंग के विषय में जिला स्तरीय मास्टर्स टेनर्स द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
        प्रशिक्षण में मतदान केन्द्रवार चुनाव संबंधी सामग्री वितरण, मतदान दल का मतदान केन्द्र पर पहुंचना, मतदान प्रारंभ होने के साथ ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को रिर्पोटिंग करना, निर्धारित प्रपत्रों को सही तरीके से भरना, चुनाव कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को अपने शासकीय दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्रों की जानकारी रखते हुए मतदान केन्द्र तक पहुंचने के मार्ग, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रेम्प, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गये। सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, मनोज बंजारे आदि उपस्थित थे।