भारत अल्युमिनियम मजदुर संघ इंटक के अध्यक्ष बने रेड्डी महासचिव जयप्रकाश..

Reddy se convirtió en presidente de Bharat Aluminium Mazdoor Sangh INTUC y secretario general de Jayaprakash...

 कोरबा 6 अगस्त 2025( Indiatodaylive.in) भारत अल्युमिनियम मजदुर संघ (इंटक) बालको का त्रैवार्षिक चुनाव इंटक कार्यालय में संपन्न हुआ चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु उपस्थित चुनाव अधिकारी आशीष यादव सेक्रेटरी जनरल छत्तीसगढ़ इंटक एवं उप चुनाव अधिकारी श्री संजय साहू महासचिव प्रदेश इंटक का सभा शुरुवात पर शॉल एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधा प्रदान किया गया उनके द्वारा संघ के पंजीकृत विधान के अनुसार चुनाव प्रक्रिया कराइ गई अध्यक्ष पद के लिए डॉ.जी.संजीवा रेड्डी जी निर्विरोध निर्वाचित हुए साथ ही में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए संघ के महासचिव पद के लिए जय प्रकाश यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए एवं संघ के अन्य समस्त पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए |
                  संघ का यह चुनाव सर्वसमम्मति से संपन्न हुआ एवं संघ हमेशा मजदुर हितो की रक्षा हेतु कार्य कर रहा है संघ के महासचिव श्री जय प्रकाश यादव जी ने कार्यकारणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से पालन करने हेतु कहा गया एवं लगातार सभी मिलकर सयंत्र के उत्तरोत्तर वृद्धि के