रायपुर एम्स में निकली भर्ती, सैलरी 67 हजार रुपए

Recruitment in Raipur AIIMS, salary 67 thousand rupees

रायपुर,22 अगस्त (वेदांत समाचार)। अगर आप छत्तीसगढ़ से है और और राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास है। दरअसल, रायपुर एम्स में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है। सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) के 82 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि उम्मीदवारों के पास आज और कल 23 अगस्त को आखिरी मौका है। जिसके बाद अगले वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

पदों का विवरण यूआर- 17 पद ओबीसी- 29 पद एससी- 22 पद एसटी- 8 पद ईडब्ल्यूएस- 6 पद आवेदन शुल्क: जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

वेतनमान : एम्स के इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-11 के तहत मंथली सैलरी 67700 रुपये मिलेगा।