छत्तीसगढ़ में समावेशी शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में पहली बार दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नियमित विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की सीधी भर्ती की जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित पहल के अंतर्गत कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी, जो न केवल दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलेगा, बल्कि विशेष शिक्षकों को भी राज्य में स्थायी नियुक्ति का अवसर देगा।
पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है:
- प्राथमिक शालाओं के लिए: 50 पद
- उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए: 30 पद
- उच्चतर माध्यमिक शालाओं के लिए: 20 पद
ये सभी पद दिव्यांग विद्यार्थियों के शैक्षिक सशक्तिकरण हेतु विशेष रूप से आरक्षित किए गए हैं।
भर्ती प्रक्रिया और पात्रता:
उप संचालक लोक शिक्षण द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस संबंध में संक्षिप्त विज्ञापन स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर जारी कर दिया गया है। वहीं विस्तृत विज्ञापन, पात्रता की संपूर्ण जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
इस विशेष भर्ती प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे, जिनके पास भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI), नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त बी.एड./डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) की डिग्री है, और जिनका पंजीयन पुनर्वास परिषद् में दर्ज है।
समावेशी शिक्षा को मिलेगा संबल
यह पहल न केवल दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होगी, बल्कि शिक्षकों को भी समाज सेवा का सशक्त माध्यम प्रदान करेगी। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में विशेष शिक्षकों की यह पहली नियमित भर्ती समावेशी शिक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।