सफरकरने से पहले पढ़े ले ये खबर….रेलवे ने नवंबर में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें की कैंसिल….

Read this news before travelling...Railway has cancelled these trains passing through Chhattisgarh in November...

नई दिल्ली 9 नवंबर 2024 भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रोजाना रेलवे हजारों की संख्या में ट्रेन चलाता है. भारत में अक्सर किसी को अगर दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. क्योंकि ट्रेन का सफर काफी सहूलियत भरा होता है और उसमें काफी सुविधा भी मिलती हैं.

नई दिल्ली 9 नवंबर 2024 भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रोजाना रेलवे हजारों की संख्या में ट्रेन चलाता है. भारत में अक्सर किसी को अगर दूरी का सफर तय करना होता है. तो ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं. क्योंकि ट्रेन का सफर काफी सहूलियत भरा होता है और उसमें काफी सुविधा भी मिलती हैं.

इस वजह से कैंसिल कीं गई ट्रेनें
भारतीय रेलवे पिछले काफी समय से रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बहुत से कार्य कर रहा है. हाल ही में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-कटनी पर तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है. जिस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. रेलवे की ओर से 17 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक यह काम किया जाना है. जिस वजह से बिलासपुर-कटनी के बीच के स्टेशनों से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी देखने को मिल सकती हैंं.

इन ट्रेनो को किया गय कैंसिल
ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (16-19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (17-20 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (15-19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (16-20 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (18 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (17 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (14 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (16 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (17-19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (16-19 नवंबर 2024)

ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (17-20 नवंबर 2024)