शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन घोटाला, महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष व विक्रेता गिरफ्तार

Ration scam in government fair price shop, president of women self help group and seller arrested

जांजगीर-चांपा,05अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम भवतरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस सहायता केंद्र राहौद की त्वरित कार्रवाई में महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष केसर बाई और विक्रेता लालाराम कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर समूह के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर राशन सामग्री का गबन करने का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवतरा की माता महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान से चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कुल कीमत ₹17,37,619.33 की राशन सामग्री का गबन किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए केसर बाई और लालाराम कश्यप, दोनों निवासी ग्राम भवतरा, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने गबन की बात कबूल की, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 420, 409, 34 भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।