शादी करने का झॉसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने चंद घटों में किया गिरफ्तार।

Ratanpur police arrested the accused within few hours who raped a woman on the pretext of marrying her.

बिलासपुर दिनाँक 13/05/2024/ थाना रतनपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया ग्राम जेंजराडीह थाना रतनपुर में अपने रिश्तेदार के घर छट्ठी के कार्यक्रम में शामील होने गई थी। दिनॉक 08/05/2024 को शाम में ग्राम जेंजराडीह का रहने वाला संजय सिसोदिया  पिता रामायण सिसोदिया उम्र 24 वर्ष पीड़िता के साथ शराब के नशे में जबरदस्ती कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। जिसकी रिपोर्ट करने पीड़िता उसी दिन रात्रि में थाना आ रही थी तो आरोपी संजय सिसोदिया द्वारा तुमसे शादी करूगा कहकर पुन: पीड़िता को खेत में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया ,प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी रतनपुर भापुसे (प्रशिक्षु) अजय कुमार द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने टीम गठित कर ग्राम जेंजराडीह रवाना किया गया जहाँ आरोपी संजय सिसोदिया के घर में घेराबंदी कर आरोपी को चंद घंटो में पकड़कर थाना लाकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
        उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, आर. संजय यादव, प्रफुल्ल यादव, म.आर. अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।