बिलासपुर/धारदार तलवार दिखाकर लुटपाट करने वाले आरोपियों रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में ही गिरफतार कर लिया गया
मामले की संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शेख दाऊद मोहम्मद पिता शेखराज मोहम्मद उम्र 38 वर्ष रतनपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 30/01/2024 को वह अपने वाहन ट्रेलर में पाली कोयला खदान से कोयला लोडकर अपने हेल्फर के साथ बलौदा लेकर जा रहा था। कि रात्रि लगभग 10:00 बजे जाली ओव्हर ब्रीज के पास दो लड़के प्रार्थी के वाहन के सामने आकर ट्रेलर को जबरन रोक लिये जिसमें से एक लड़का हाथ में तलवार रखा था, जो तलवार दिखाकर प्रार्थी के जेब में रखे 2500 रूपये को लुटपाट कर भाग गये। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के फरार आरोपियों की पतासाजी हेतू थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर अज्ञात फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि जाली निवासी राजा सौरा अपने साथी के साथ रात्रि में राहगीरों को डरा धमकाकर लुटपाट करता है कि सूचना पर उक्त संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने साथी राहुल सूर्यवंशी निवासी बेलपरा के साथ उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से उसके मेमोरंडम कथनानुसार लुटे गए रकम में से 1500₹ व घटना में प्रयुक्त एक नग तलवार को जप्त कर। अप.क्र. 110/2024 धारा- 392,34 भादवि, 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा, प्र.आर. विकास सेंगर, आर. नंदकुमार यादव, शशिकान्त कौशिक की विशेष भूमिका रही।
धारदार तलवार दिखाकर लुटपाट करने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफतार
Ratanpur police arrested the accused who committed robbery with sharp swords within a few hours.