राजनांदगांव 10 जुलाई 2025।उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि वर्ष 2024 के पूर्व पंजीयनधारी आवेदकों को अपने रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है। पंजीयनधारी आवेदक अपने रोजगार पंजीयन में आधार को अगस्त 2025 तक मोबाईल एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ रोजगार एप, ऑनलाईन सुविधा केन्द्र अथवा वेबसाईट erojgar.cg.gov.in के माध्यम से लिंक करा सकते है। रोजगार पंजीयन कार्ड पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। नवीन पंजीयन, अतिरिक्त योग्यता एवं नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव, दूरभाष क्रमांक 07744-299523 पर संपर्क किया जा सकता है।
——————
राजनांदगांव : रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य
Rajnandgaon: Es obligatorio vincular el registro de empleo con la tarjeta Aadhaar