रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए राजमहंत पाटले को न्योता

Rajmahant Patle invited for Ramlala Pran Pratistha

कोरबा। आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में जिले के समाजसेवी व सतनाम समाज के राजमंहत रामचंद्र पाटले को न्योता प्राप्त हुआ है। वे ग्राम पताढ़ी गुरुगद्दी धाम के संस्थापक अध्यक्ष हैं। उनके द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी समाज के लोगों को एक मंच में लाया गया। क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान, बच्चियों की शिक्षा दीक्षा को बढ़ाने व निर्धन कन्या विवाह कराया गया है। उन्होंने बाल विवाह पर रोक की पहल की है। जिले में धर्मांतरण के विरोध में जन जागृति अभियान शुरू किया। साथ ही जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। अयोध्या से आए प्राण प्रतिष्ठा का न्योता राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ धर्म जागरण के प्रांत अधिकारी भोजराम देवांगन, विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक विनय मोहन पाराशर, जिला कार्य अध्यक्ष राजेंद्र तारक, जिला मंत्री विजय कुमार राठौर व शैलेश सोमवंशी की उपस्थिति में श्री पाटले को दिया गया।