रायपुर पुलिस की सख्ती: 70 से अधिक चाकूबाजों और अपराधियों को दी गई कड़ी समझाईश

Raipur Police's strictness: More than 70 knife attackers and criminals were given strict warning

रायपुर,11 मार्च 2025 : रायपुर पुलिस ने होली त्यौहार के मद्देनजर शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने 70 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर किया और उन्हें कड़ी समझाईश दी।

पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों को सख्ती से समझाया कि वे होली त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की हुड़दंगी या उत्पात न मचाएं और न ही किसी अपराध में संलिप्त हों। उन्हें अपने साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी देने के लिए कहा गया है।

इस अभियान के तहत अब तक 470 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में हाजिर किया जा चुका है और उन्हें कड़ी समझाईश दी गई है। पुलिस का उद्देश्य शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि होली त्यौहार के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।