रायपुर,18 मार्च 2025 । पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर विवेक शुक्ला के नेतृत्व में और नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर कर्ण कुमार उके की अगुवाई में थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में चार कबाड़ियों के पास से लोहे का सामान जप्त किया गया है, जिसका वजन कुल 636 किलोग्राम है। इन कबाड़ियों के नाम हैं:
- मोहम्मद साबिर, जिनके पास से 165 किलोग्राम लोहे का सामान जप्त किया गया।
- वकील अहमद, जिनके पास से 71 किलोग्राम लोहे का सामान जप्त किया गया।
- मोहम्मद रुस्तम, जिनके पास से 150 किलोग्राम लोहे का सामान जप्त किया गया।
- अब्दुल गनी, जिनके पास से 250 किलोग्राम लोहे का सामान जप्त किया गया।
इसके अलावा, अभनपुर थाना के थाना प्रभारी अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में निजामी ट्रेडर्स के मालिक शाहिद अली के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनके कबाड़ी दुकान से 5 क्विंटल 60 किलोग्राम चोरी का सामान जप्त किया गया, जिसकी कीमत 14,000 रुपये है।