रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किराना दुकान में चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Police's big action: 04 accused of stealing from grocery shop arrested

रायपुर,23 मार्च 2025। पुलिस ने थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिकरीडीह स्थित किराना दुकान में चोरी करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दुकान का शटर तोड़कर सिगरेट, गुटखा, बीडी, बिस्किट, मोबाईल का समान, डी.वी.आर. तथा नगदी रकम चोरी की थी ।

प्रार्थी राम प्रवेश मिश्रा ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 68/25 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया था ।

पुलिस ने आरोपी आरिफ उर्फ सोनू, अंकित विभार, प्रवीण मसीह उर्फ बाँबी एवं हिमांचल पुलस्त उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गुटखा एवं सिगरेट जप्त की है। चारों आरोपी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके हैं ।

पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है