रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के आरोप में 5 गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद

Raipur police took major action, 5 arrested on charges of robbery, looted goods recovered

रायपुर, 22 मार्च 2025 रायपुर पुलिस ने लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चंदखुरी फार्म के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, नगदी रकम और मोबाइल फोन लूट लिया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा, योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या और दो अन्य बालकों के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से लूटा गया माल, जिसमें एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल, नगदी रकम और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं, बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा पूर्व में भी आबकारी एक्ट और मारपीट के मामलों में जेल निरुद्ध रह चुका है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है और उसकी पतासाजी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।