रायपुर पुलिस द्वारा 2 दर्जन से अधिक चोरी के घटना को अंजाम देने वाले गैतीगैंग के आरोपियों से अब तक कुल 45 लाख का सोना और 5 लाख से अधिक कीमत के चांदी बरामद

Raipur Police has so far recovered gold worth Rs 45 lakh and silver worth more than Rs 5 lakh from the accused of Gatigang who committed more than 2 dozen thefts.
  • प्रकरण में पूर्व में 316 ग्राम सोना, 2 किलो 900 ग्राम चांदी को किया गया था बरामद
  • रिमांड के बाद पुनः आरोपियों से 243 ग्राम सोना 2 किलो 523 ग्राम चांदी बरामद करने मिली सफलता शातिर नकबजन सृजन शर्मा सहित गैतीगैंग गिरोह के कुल 11 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 07 दिसंबर । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण की अग्रिम विवेचना हेतु अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई जिसमें समस्त आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर आगे पुछताछ की गई जिसमें पुलिस द्वारा निम्नानुसार जप्ती की गई है: पूर्व में प्रकरण में शातिर नकबजन सृजन शर्मा उर्फ स्वराज सहित 11 आरोपीगण के कब्जे से चोरी का 316 ग्राम सोना, 02 किलो 900 ग्राम चांदी घटना प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन, 02 नग दोपहिया वाहन जप्त किया गया था।

प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपीगण का दिनांक 07.12.2024 तक पुलिस रिमांड लिया गया एवं पुछताछ दौरान आरोपीगण से लगभग 243 ग्राम सोना एवं 02 किलो 523 ग्राम चांदी के आभुषण जप्त किया गया है। प्रकरण में अब तक कुल 559 ग्राम. सोना एवं 5 किलो 423 ग्राम चांदी जप्त किया जा चुका है।

जय सोनी (ज्वेलर्स), राजेश सोनी (कारीगर) और भूषण देवांगन उरला से रिकवरी की गई। जिला रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों को निशाना बनाये थे।