रायपुर। थाना माना कैम्प के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में विसिबल पुलिसिंग के तहत एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों की सघन चेकिंग की गई. साथ साथ ओला उबर के वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से वादविवाद ना करने की समझाइश दिया गया. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध सामना मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने बताया गया.
बता दें कि बीते कल-परसों रायपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ खरीद-बिक्री करने वाले 44 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रायपुर के अलग-अलग इलाकों से ये गिरफ्तारियां की हैं। इनके पास से पुलिस ने 97 लाख रुपए का कबाड़ जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि ये कबाड़ी चोरी के सामानों को खरीदकर उसे बेच दिया करते हैं। जिसके बाद से पुलिस लगातार इन पर निगरानी रख रही थी। शुक्रवार को कबाड़ियों के खिलाफ जिले में बड़ा अभियान चलाया गया।
मौका मिलते ही पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कबाड़ियों के यार्ड, गोदाम और अन्य स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। अचानक पुलिस को आता देखकर कबाड़ियों के गोदाम में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया।