रायपुर, 03 अक्टूबर 2025। रायपुर पुलिस ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बेटिंग एप 777 एक्सचेंज से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सटोरिए संजय करमचंदानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन, नगदी रकम 5000/- रुपये, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कीमती लगभग 45,000 रुपये जप्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय करमचंदानी है, जिसकी उम्र 43 साल है और वह वृंदावन कॉलोनी कोहका रोड तुलसी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का निवासी है। आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 439/2025 धारा 4(क) सार्वजनिक द्वयुत अधि0, छ0ग0 संशोधन अधिनियम 1976 तथा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, प्रकाश नारायण पात्रे, संजय मरकाम, थाना तिल्दा नेवरा से उपनिरीक्षक अरुण कुमार भोई तथा प्र.आर. राजेश सिकरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








