RAIPUR:महावीर नगर रायपुर में MP ब्रांड की शराब बेचने वाला गिरफ्तार

raipur: MP brand liquor seller arrested in Mahavir Nagar Raipur

रायपुर,12जनवरी 2025। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर शंगीता एवं कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा चार अलग-अलग प्रकरणों में मध्यप्रदेश प्रांत की मदिरा सहित कुल 36.9 लीटर शराब और 02 दोपहिया वाहन जप्त कर 03 आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।

महावीर नगर रायपुर में आरोपी राजेश मोटवानी के आधिपत्य से कुल 13.5 लीटर विदेशी मदिरा मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु 12 नग बोतल जॉनी वॉकर रेडलेबल स्कॉच व्हिस्की और 06 नग बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की तथा गंज निवासी जमील खान से 30 नग पाव देशी मदिरा मसाला , ग्राम भूमिया तिल्दा निवासी आनंद पारधी से 79 नग पाव देशी मसाला एवं ग्राम जलसो तिल्दा निवासी धर्मेंद्र माल्या से 23 नग पाव मसाला मदिरा ,कुल 132 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 02 दोपहिया वाहन जब्त किया गया । उपरोक्त कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ़ खान ,आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी ,प्रकाश देशमुख एवं कमल कोड़ोपी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।