रायपुर: पिता ने छेड़खानी की शिकायत वापस लेने से किया इंकार, जेल से छूटे आरोपी ने मार दिया चाकू

Raipur: Father refused to take back molestation complaint, accused released from jail stabbed him

रायपुर 19 जुलाई 2024। राजधानी में चाकूबाजों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हैं। छोटी-छोटी बातों पर चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। रायपुर के BSUP रावतपुरा कॉलोनी में चाकूबाजी की एक घटना हुई है। छेड़खानी के आरोपी के खिलाफ पिता ने शिकायत वापस नहीं ली, तो आरोपी ने चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक BSUP कॉलोनी में चाकूबाजी की एक घटना हुई है। आरोप है कि खिरसिन्धु नाम का एक बदमाश ने पिछले दिनों युवती से छेड़खानी की थी। पिता ने इस मामले में टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कुछ दिन पहले ही वो जेल से छूटा था। जेल से निकलते ही वो लड़की के परिजनों को परेशान करने लगा।

खिससिंधु युवती के पिता पर दवाब बना रहा था कि वो शिकायत वापस ले। जब युवती के पिता ने शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया, तो आरोपी ने धमकी देनी शुरू कर दी। इसी में आज आरोपी फिर से युवती के घर पहुंचा और विवाद करने लगा, जब पिता ने मना किया, कि वो शिकायत वापस नहीं लेगा, तो बदमाश ने चाकू मार दिया। घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया। इस मामले में अब टिकरापारा पुलिस जांच कर रही है।