रायपुर बिजली विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी, पत्नी देती थी साथ

Raipur Electricity Department employee arrested, used to cheat people by promising jobs, wife used to help him

रायपुर, 29 जून । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बिजली विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यहां पति-पत्‍नी ने युवक को नौकरी झांसा देकर 18 लाख रुपये ठग लिए और फरार हो गए। पुलिस ने नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। सह आरोपित उसकी पत्नी गरिमा ठाकुर को पकड़ा गया है। आरोपी बिजली विभाग गुढ़ियारी में काम करता है। आरोपित ने युवक से नौकरी के नाम पर 18 लाख 18 हजार रुपये लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर इसकी रिपोर्ट गुढ़ियारी थाने में दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। टीम को सूचना मिली कि वह अभनपुर में अपने दोस्त के घर छिपा बैठा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

गुढ़ियारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश खड़गे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अविनाश सिंह ठाकुर की पत्नी गरिमा ठाकुर ने बिजली विभाग में नौकरी निकलने की जानकारी दी। पूछने पर बताया कि उसके विभाग में अफसरों से अच्छी सांठ-गांठ है। जिसकी मदद से उसकी और उसके भाई की बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री के पद पर नौकरी लग जाएगी। उसके बदले में दोनों ठग दंपती ने 18 लाख रुपए की मांग की। अविनाश सिंह ठाकुर और गरिमा ठाकुर के झांसे में आ गया।

आरोपी ने प्रार्थी एवं उसके भाई को नौकरी दिलाने का झांसा देने के दौरान बिजली विभाग की परीक्षा भी दिलवाई। ठग ने पैसे मिलने पर सफल होने की गारंटी दी। बावजूद इसके दो बार चयन सूची निकलने पर भी प्रार्थी और उसके भाई की बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर नौकरी नहीं लगी। जिस पर प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ।