बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरा, पति-पत्नी की मौत

Rain wreaks havoc, kutcha house collapses, husband and wife die

पेंड्रा, 04 अगस्त । पेंड्रा में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपा दिया है। बारिश के कारण एक कच्चा घर गिरने से दुखद हादसा हुआ, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे में एक 8 साल की मासूम बाल-बाल बच गई। यह घटना रामगढ़ इलाके की है, जहां अचानक घर गिरने से गांव में मातम पसर गया है।

जानकारी अनुसार रामगढ़ इलाके में तेज बारिश के चलते एक कच्चा घर अचानक गिर गया। हादसे में घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 8 साल की बेटी बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।

पुलिस और तहसीलदार द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और 8 साल की बच्ची की देखभाल की जा रही है।