छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश, मौसम रहेगा सुहाना, कई जगहों पर बारिश-वज्रपात का अलर्ट

Rain in Chhattisgarh for next five days, weather will be pleasant, alert of rain and thunderstorm at many places

छत्तीसगढ़ में आज भी कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में आज भी मौसम  बदला-बदला रहेगा। आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, सरगुजा के सह सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। अगले 3 दिनों तक प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक तापमान होगा। मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के ऊपर बने सिस्टम और चक्रवाती तूफान के चलते प्रदेश में मौसम बदला है।

मौसम विभाग का मानना है कि एक द्रोणिका उत्तरी आंतरिक ओडिशा से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिण पूर्व राजस्थान तक स्थित है।  इसके साथ ही दूसरा द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से तेलंगाना और कर्नाटक होते हुए उत्तरी तमिलनाडु तक स्थित है। इस सिस्टम के प्रभाव से अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने और 30-40 किमी की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आने वाले 4-5 दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। उड़ीसा और तेलंगाना में एक ट्रफ बना हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। रायपुर सहित प्रदेश के कई जगहों पर अंधड़ चलने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश भी हुई है। आज भी रायपुर बिलासपुर सरगुजा सहित कई हिस्सों में बारिश होगी।