इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने बताया कब तक रहेगा ऐसा मौसम

रायपुर 30 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश होगी। वहीं ओलावृष्टि और वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है। मौसम में ये बदलाव दक्षिण से आ रही सर्द हवाओं की वजह से हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से जिस तरह से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है, उसके बाद लोगों को जेठ के महीने में ही सावन का अहसास होने लगा है। आये दिन बारिश की फुहारों से प्रदेश तर बतर हो रहा है।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज रायपुर और बस्तर संभाग में ओले गिर सकते है। वहीं दक्षिण से आ रही हवाओं ने तापमान को प्रभावित रखा है और ऐसी स्थिति मई के पहले सप्ताह तक देखने मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं ने प्रदेश के तापमान को 8 डिग्री से गिरा दिया है।