गर्मी की छुट्टियों के बीच यात्रियों के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन शहरों के लिए चलाई 48 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

Railways took a big decision for the passengers during summer holidays, ran 48 special trains for these cities, see list

स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही लंबी दूरी की ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति निर्मित होती है। इन दिनों तपतपाती गर्मी में इसका नजारा रायपुर समेत मंडल के सभी स्टेशनों में देखने को मिली रही है।

रायपुर। Summer Special Trains: स्कूलों की छुट्टी शुरू होने के साथ ही लंबी दूरी की ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति निर्मित होती है। इन दिनों तपतपाती गर्मी में इसका नजारा रायपुर समेत मंडल के सभी स्टेशनों में देखने को मिली रही है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। मई और जून तक एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह पैक हो हैं। ऐसे में इस माह देश के प्रमुख शहरों के बीच 48 स्पेशल ट्रेनें चलाने के रेलवे के फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, रोज हजारों यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।

ये है एक्सप्रेस ट्रेनों का शेड्यूल

Summer Special Trains: ट्रेन नंबर 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन, पुरी से 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 08476 निज़ामुद्दीन-पुरी, निज़ामुद्दीन से 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर नंबर 08793 गोंदिया-पटना, गोंदिया से 10 मई से 24 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को और ट्रेन नंबर 08794 पटना-गोंदिया, पटना से 11 मई से 25 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 08795 गोंदिया-छपरा, गोंदिया से छह मई से 20 मई तक सोमवार को और ट्रेन नंबर 08796 छपरा-गोंदिया, छपरा से सात मई से 21 मई तक मंगलवार को चलेगी।ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर-दुर्ग, जबलपुर से 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन दुर्ग-जबलपुर, दुर्ग से 23 अप्रैल से 18 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

ट्रेन पुरी-उधना, पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को और ट्रेन उधना-पुरी, उधना से 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन बिलासपुर-यशवंतपुर, बिलासपुर से 30 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को और ट्रेन यशवंतपुर-बिलासपुर, यशवंतपुर से दो मई से 30 मई तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को चलेगी।

समर के दौरान रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए सूरत एवं ब्रह्मपुर (ओडिशा) के मध्य तीन अतिरिक्त फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेलवे ने देने की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल की सुविधा एक से 17 मई तक जारी रहेगी।

ट्रेन नंबर 09069 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन एक, आठ और 15 मई को प्रत्येक बुधवार को सूरत से रवाना होगी। इसी तरह विपरीत दिशा में ट्रेन नंबर 09070 ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल तीन, 10 और 17 मई को प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से रवाना की जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच यात्रियों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन ट्रेनों से यात्रियों को सुविधा होगी।