Railway Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 6 फरवरी 2025 तय की गई है। इस भर्ती के माध्यम से आरआरबी की ओर से कुल 1036 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है।
- स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी शिक्षक): 187 पद
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक): 338 पद
- वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और प्रशिक्षण): 03 पद
- मुख्य विधि सहायक: 54 पद
- सरकारी वकील: 20 पद
- शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक पीटीआई अंग्रेजी माध्यम: 18 पद
- वैज्ञानिक सहायक/ प्रशिक्षण: 02 पद
- जूनियर अनुवादक हिंदी: 130 पद
- वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक:03 पद
- कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक: 59 पद
- लाइब्रेरियन: 10 पद
- संगीत शिक्षक महिला: 03 पद
- प्राथमिक रेलवे शिक्षक: 188 पद
- सहायक अध्यापक महिला जूनियर विद्यालय: 02 पद
- प्रयोगशाला सहायक/विद्यालय: 07 पद
- प्रयोगशाला सहायक ग्रेड III (रसायनज्ञ एवं धातुकर्म विशेषज्ञ): 12 पद
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट होना तक आवश्यक होगा। पद के अनुसार भर्ती पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। इसके अलावा भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है वहीं अधिकतम आयु पदानुसार 33/ 35/ 36/ 38/ 43 /48 वर्ष निर्धारित है।
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकेगी। ध्यान रखें कि सीबीटी 1 के बाद जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 400 रुपये एवं एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को पूरा 250 रुपये रिफंड कर दिया जायेगा।