Railway New Update: अब घर बैठे होगी टिकिट बुक,जाने नए बदलाव का कारण अगर आप ट्रेन में जनरल डिब्बे से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इसका टिकट भी घर बैठकर आराम से बुकिंग कर सकते हैं, जिससे आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। यह बात सुनकर आप चौंक रहे होंगे, लेकिन सौ फीसदी सच है। आप घर बैठे अनारक्षित कोच के लिए टिकट की बुंकिंग करने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
रेलवे की तरफ से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के मुताबिक, यूटीएस ऐप से जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 20 किमी दूरी सीमा को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि अब यात्री किसी भी स्थान से अनारक्षित टिकट की बुकिंग कराने का काम कर सकते हैं, जो किसी बड़े तोहफे की तरह है। इसके साथ ही रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रियों को आसान टिकट सहूलियत देने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में बड़ा परिवर्तन किया है। आप यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग करने का काम कर सकते हैं। इसके फलस्वरूप अब जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक कराने का काम कर सकते हैं।
इससे पहले यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए आराम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूसरी सीमा 20 किमी तय की गई थी। अन्य कोई भी यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म से 20 किमी से अधिक दूरी होने पर टिकट बुक नहीं करा सकता था। अब प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं कराने का काम कर सकते हैं।
इन नई सुविधा के शुरू होने से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा के जरिये यात्रियों को आसान इंटरफेस मिलता है, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिलता है। जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं चलाई जाती रहती हैं, जिसका बड़े स्तर पर फायदा मिलता है।