रायगढ़ : नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, पुसौर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट पेश कर भेजा जेल…..

Raigarh: The youth who kidnapped the minor girl was arrested, Pusaur police presented the accused in court and sent him to jail….

रायगढ़, 22 जून । गुम नाबालिगों की तलाश के विशेष अभियान में पुसौर पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्र से लापता बालिका को दस्तयाब कर बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

बालिका के गुम होने के संबंध में बालिका के पिता द्वारा 04 जनवरी को थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि पिछले साल 27 दिसंबर की रात्रि सभी अपने कमरे में सोये थे, रात्रि बालिका बिना बताए कहीं चली गई । थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यिान बालिका को ग्राम बार थाना सरिया निवासी खगेश्वर सिदार द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने की जानकारी मिली थी । थाना प्रभारी पुसौर द्वारा निरीक्षक रोहित बंजारे ग्राम बार में सूचना देने मुखबीर लगा रखे थे और बालिका और संदेही युवक को अभिरक्षा में लेने हर सम्भावित स्थानों पर दिया जा रहा था । आज बालिका को ग्राम बार में देखे जाने की सूचना पर तत्काल पुसौर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया । संदेही युवक के पास बालिका मिली जिसे थाना लाया गया । बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया जिसमें बालिका ने खगेश्वर सिदार द्वारा प्रेम प्रसंग, शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाना और जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है ।

बालिका के कथन मेडिकल पर प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) आईपीसी 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर *आरोपी खगेश्वर सिदार पिता दयाराम सिदार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बार थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* को आज दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जहां आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को पुसौर पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है । गुम बालिका की पतासाजी, आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, आरक्षक ओशनिक विश्वाल और कीर्तन यादव की अहम भूमिका रही है ।