पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए वाहन चालकों को दिए समझाइश और किये हेलमेट का वितरण….

Raigarh Superintendent of Police gave advice to the drivers caught driving without helmets and distributed helmets to them.

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने यातायात पुलिस रायगढ़ कर रही चालानी कार्रवाई के साथ हेलमेट का वितरण

रायगढ़, 14 जून । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े गए वाहन चालकों पर ₹500 चालानी कार्यवाही कर उन्हें नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया जा रहा है लगातार जारी इस अभियान में आज पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी शामिल हुए ।

उन्होंने छातामुड़ा चौंक पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही किये गये वाहन चालकों को स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करने की समझाइश देते हुए आगे हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दिए और बताये कि आगे बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर फिर भी चालानी कार्यवाही होगी ।