सचिव पद के प्रबल दावेदार के रूप में रघुनन्दन सिंह ठाकुर का पक्ष मजबूत बना पहली पसंद,

Raghunandan Singh Thakur's case has become stronger as a strong contender for the post of secretary and he is the first choice,

कोरबा जिला अधिवक्ता संघ कोरबा चुनाव में प्राप्त जानकारी अनुसार सचिव पद पर सीधा दो प्रत्याशियों के मध्य टक्कर देखने को मिल रहा है अधिवक्ताओं की पहली पसंद बने हुए हैं रघुनन्दन सिंह ठाकुर जिनका सीधा टक्कर एक अन्य प्रत्याशी सुनील यादव के साथ होने की संभावना है शेष प्रत्याशी सचिव पद के दौर से प्रचार प्रसार अनुसार काफी पीछे नजर आ रहे है, फिलहाल रघुनन्दन सिंह ठाकुर की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है।।
सचिव पद पर इस बार बदलाव की लहर साफ नजर आ रही है।