कोरबा 19 सितम्बर 2024/ स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत दंत चिकित्सक, फिडिंग डिमोंस्ट्रेटर, रेडियोग्राफर एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के संविदा पदों पर भर्ती हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् निराकरण सूची एवं अंतरिम मेरिट सूची कोरबा जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in एवं कार्यालयीन सूचना पटल में चस्पा की गई है।
जारी सूची के संबंध में आपत्ति होने पर अभ्यर्थी 25 सितंबर 2024 शाम 05ः30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
दावा आपत्ति निराकरण पश्चात अनंतिम मेरिट सूची जारी
Provisional merit list released after resolution of claim objection