संविदा कर्मचारियों का निशर्त नियमितीकरण
400 से अधिक कर्मचारी हुए शामिल
तृतीय/चतुर्थ वर्ग कमर्चारियों की नियमित भर्ती
वेतन विसंगति/ग्रेडेशन में सुधार
कोरबा (दर्री). छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन (पंजीयन क्रमांक 007) का प्रांतीय सम्मेलन कोरबा पश्चिम (दर्री) में संपन्न हुआ सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिले एवं संभाग के लगभग 400 विद्युत कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विद्युत कंपनी के उत्पादन ट्रांसमिशन और वितरण तीनों शाखों से कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता निभाई
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री (श्रम, वाणिज्य एवं उद्योग कल्याण) माननीय लखन लाल देवांगन जी थे, परन्तु विधानसभा सत्र शुभारंभ कार्यवाही में व्यस्त होने के कारण उनके स्थान पर श्री नरेंद्र देवांगन (पार्षद बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। इनके अलावा स्थानीय पार्षद सुनील पटेल एवं विद्युत अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता यूनियन के प्रांत अध्यक्ष सी के खांडे (बिलासपुर), प्रमुख विशिष्ट आतिथ्य नामांकित प्रांतीय महासचिव शजे के श्रीवास्तव (अम्बिकापुर) एवं वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप पाठक ने किया। इनके अलावा विशेष सम्मानित सदस्य टी पी गुप्ता तथा उपाध्यक्षगण जे पी पटेल, ए जे सिंह, अनिल द्विवेदी, यतीश वर्मा सहित श्री एस एल धीवर (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), अवधेश साहू (संगठन सचिव), रवि साइमन (प्रचार सचिव), प्रांतीय सचिवगण जॉर्ज के के, प्रदीप शर्मा, कार्यालय सचिव कान्हा कौशिक, संयुक्त सचिवगण टी डी वर्मा, ए के त्रिपाठी, संगठन सचिवगण सी के राठौर, रामजीत सिंह, संयुक्त प्रचार सचिवगण पीताम्बर चौहान, संजय भुआर्य, कार्यकारिणी सदस्य एस ए सईद, हितेश सूर्यवंशी, हनीफ खान, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, सौरभ खम्परिया, अश्विनी पटेल, जॉर्ज के थंकाचंद, राहुल गुप्ता, गजेंद्र साहू, विजय मीनपाल, उदय राठौर, यू एस वर्मा आदि मंचासीन रहे। सभा की प्रथम पंक्ति में रितेश नागेश, सत्यजीत चौधरी, भीष्म सिंह, माखनलाल कुर्रे, आशीष हीरा, कुबेर दुबे, नंदलाल सिंह, प्रमोद कुजूर, रवि चक्रवर्ती, वेदराम निर्मलकर आदि विराजमान रहे।
जनता यूनियन के इस प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश भर से आए विद्युत कर्मचारियों ने अनेक मांग एवं प्रस्ताव रखे, जिस पर क्रमशः चर्चा उपरांत कर्मचारी हित में प्रस्ताव पारित किए गए।
प्रांतीय महासचिव जे के श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारी हित में प्राप्त सभी वास्तविक मांग प्रस्ताव एवं समस्याओं से प्रबंधन को शीघ्र अवगत कराते हुए निदान के उपाय किए जाएंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष सी के खांडे जी ने कहा कंपनी प्रबंधन तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की नियमित भर्ती और संविदा नियमियिकरण से जिस तरह मुंह मोड़ रही है वह स्वयं विद्युत कंपनी के लिए अत्यंत घातक है।
प्रांत उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने संविदा कर्मचारियों के अविलम्ब नियमितीकरण की मांग की और कहा कि यदि इस मुद्दे पर बातचीत से हल नहीं निकला तो संगठन आंदोलन की ओर जाएगी। कार्यक्रम को प्रदीप शर्मा ऐसे शाहिद प्रदीप पाठक ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में कर्मचारियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, ट्रांसमिशन कंपनी में शेष बचे बेल्टमैन की तत्काल पदोन्नति, भुविस्थापितों की समस्याओं, चतुर्थ उच्चतर वेतनमान की सुविधा प्रदान करने, टीए/टीडी भर्ती में कट ऑफ मार्क की बाध्यता समाप्त कर सभी आईटीआई योग्यताधारकों को टीए/टीडी बनाने, रायगढ़/अम्बिकापुर अस्पताल में तत्काल डॉक्टर एवं स्टाफ की नियुक्ति, कनिष्ठ अभियंताओं की विभागीय भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने, भृत्यों के लिए दफ्तरी के बाद कैडर बढ़ाने, लाइन कर्मचारियों का एस9 के बाद वेतनमान कार्यालय सहायकों की भांति एस10 में संशोधित करने सहित अनेकानेक प्रस्ताव आये जिन्हें प्रांतीय महासचिव श्री अजय बाबर जी को सौंप दिया गया है। उनके द्वारा जल्द ही सभी प्रस्ताव/मांग प्रबंधन तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन कोरबा जनरेशन (पूर्व/पश्चिम) एवं वितरण शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने किया। आयोजन समिति के प्रमुख सम्मेलाल श्रीवास, मार्गदशक प्रदीप पाठक एवं टी पी गुप्ता, सलाहकार अनिल द्विवेदी एवं एस ए सईद, आर के अग्रवाल जी रहे। समिति में घनश्याम गबेल, गेंदराम साहू, लक्ष्मी यादव, प्रकाश राठौर, शैलेन्द्र श्रीराज, दिनेश चंद्रा, उचित दुबे, दिलेश्वर, तुलसीदास महंत, कुलदीप मैत्री, छेदीराम चौहान, कुशल सोनवानी, अखिलेश साव, नरेश राठौर, सुधेश पाठक, संजय लसार, ध्रुव केंवट, राजेश बंजारे, भागवत रावत, अनूप जोल्हे, कौशल साहू, संजय राठौर, धीरेंद्र बरेठ, मोहन कंवर, मो नासिर, जितेश्वरी ठाकुर, अनुसुइया धनवार का सहयोग रहा।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि माननीय लखनलाल देवांगन जी (केबिनेट मंत्री) जी ने वर्चुअल सम्बोधित किया। उनकी ओर से पदेन मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र देवांगन जी ने जनता यूनियन के सामुदायिक भवन के विकास एवं विस्तार के लिए 10 लाख प्रदाय करने की घोषणा की। पार्षद सुनील पटेल जी ने भी परिसर के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण हेतु 7 लाख रुपये की घोषणा की।
कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाने एवं संगठन के उत्तरोत्तर विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए यतींद्र गुप्ता, सम्मेलाल श्रीवास और रितेश नागेश को सम्मानित किया गया। जनता यूनियन के वरिष्ठ और कम्पनी से सेवा निवृत्त हो चुके 10 साथियों को श्रीफल एवं पुष्पहार भेंट किया गया। कोरबा पश्चिम, कोरबा पूर्व, अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, मड़वा, जांजगीर चांपा, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बस्तर, जशपुर, जगदलपुर, राजिम, धमतरी आदि क्षेत्रों से आये सदस्यों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अम्बिकापुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता एवं व्यवस्थापक सम्मेलाल श्रीवास वितरण शाखा कोरबा रहे।