शहर में ट्रैफिक बहाल करने कोयला ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव का प्रस्ताव,मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अखिल अग्रवाल ने लिखा CSPGCL के मुख्य अभियंता को पत्र

Proposal for change in operating time of coal train to restore traffic in the city, Divisional Railway Consumer Advisory Committee member Akhil Agarwal wrote a letter to the Chief Engineer of CSPGCL

कोरबा 7 सितंबर 2024/ मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अखिल अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कोरबा शहर की मुख्य सड़क से गुजरने वाली कोयला ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव का आग्रह किया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि इस ट्रेन का संचालन ऑफिस और कॉलेज के व्यस्त समय के बजाय देर रात से सुबह के समय किया जाए।

अखिल अग्रवाल ने इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मौजूदा समय-सारणी के कारण मुख्य सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिससे शहरवासियों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ता है। कोरबा शहर में 5 रेलवे क्रॉसिंग हैं और 3 रेल लाइनें शहर से होकर गुजरती हैं, जिसके कारण शहर दो हिस्सों में बंट गया है। इसका सीधा प्रभाव स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और सरकारी कार्यालयों पर पड़ता है, जो रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर स्थित हैं।

उन्होंने कहा कि इन ट्रैफिक जामों से न केवल समय की देरी होती है, बल्कि ईंधन की खपत और प्रदूषण भी बढ़ जाता है। उन्होंने इस समस्या का समाधान सुझाते हुए आग्रह किया कि कोयला ट्रेन का परिचालन रात के समय या सुबह के जल्दी घंटों में किया जाए, जब सड़क पर ट्रैफिक कम होता है। इससे यातायात प्रवाह में सुधार होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी।

अखिल अग्रवाल ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रेन के सड़क पार करने के समय की जानकारी को सार्वजनिक किया जाए, जिससे लोग अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकें और अनावश्यक देरी से बच सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इस पर विचार करेगी और सार्वजनिक हित के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाएगी।