प्रियंका गांधी कल कोरबा लोकसभा क्षेत्र में, कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत का करेंगी प्रचार,

Priyanka Gandhi will campaign for Congress candidate Jyotsna Mahant in Korba Lok Sabha constituency tomorrow.

रायपुर, 01 मई । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल 2 मई को कोरबा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में प्रचार करेंगी. छत्तीसगढ़ के बाद प्रियंका गांधी का मध्यप्रदेश दौरा है.

प्रियंका गांधी वाड्रा के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मिनट टू मिनट जारी किया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रियंका गांधी सुबह 11:45 पर बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी, जहां से कोरबा के लिए रवाना होंगी. 12:30 बजे कोरबा पहुंचकर चिरमिरी में आयोजित सभा में शामिल होंगी. 12.30 से 1.30 बजे तक चुनावी सभा में शामिल होंगी. 1.35 पर कोरबा से बिलासपुर के लिए प्रियंका गांधी रवाना होंगी. दोपहर 2 बजे प्रियंका बिलासपुर से मध्यप्रदेश दौरे के लिए रवाना होंगी।