बिजली की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

Lineman died due to electrocution

कोरबा/ बांकीमोंगरा जराचौक निवार्सी लाइन मैन की बिजली की चपेट में आने से, मौत हो गई है
बाकी मोगरा निवासी ज्ञान राम खूंटे (जग्गू) का पुत्र ज्वाला प्रसाद खूटे उम्र
लगभग 31 वर्ष एसईसीएल के विभागीय किसी कर्मी के
बदले में लाइनमैन के कार्य के रूप में काम कर रहा था को जब वह सुबह लाइनमैन के कार्य को अंजाम दे रहा था
जिससे बिजली तार में प्रवाहित विद्युत लाइन में कार्य करते
हुए करंट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई
आसपास के लोगों द्वारा उसे बाकी मोगरा के एसईसीएल
अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार दौरान
मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई