कोरबा 1नवंबर 2025/ सरस्वती शिशु मंदिर दर्री के प्राचार्य नवलकिशोर शुक्ला 37 वर्षों से सेवा दे रहे 31 अक्तूबर 2025 को अपना सेवा काल को पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर नवलकिशोर शुक्ला के सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में श्री शुक्ला,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चेतना शुक्ला,बिटिया शिवानी के साथ सम्मिलित हुए । इस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए हसदेव शिक्षण समिति के अध्यक्ष धनंजय सिंह,सचिव भीष्मदेव सिंह,कोषाध्यक्ष मेहुल, पूर्व अध्यक्ष बद्री प्रसाद स्वर्णकार,पूर्व आचार्य चंदू लाल राठौर व विद्यालय के समस्त आचार्य गण ,भैया बहन उपस्थित रहे।

श्री शुक्ला 1989से संस्था में आचार्य के रूप में और 2005 से प्राचार्य के रूप कार्य किया। उल्लेखनीय है कि श्री शुक्ला अपने सहकर्मियों व विद्यार्थियों के बीच आदर्श है ।उनका सादगी पूर्ण जीवन, संस्कार,अपनापन ,स्नेह, मार्गदर्शन ही है जिसके कारण उन्होंने सब के हृदय में अमिट छाप छोड़ी है।इस अवसर पर भैया बहनों की आंखों में नमी थी क्योंकि मृदुभाषी प्राचार्य ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया सभी को बराबर स्नेह दिया।सेवानिवृत्ति के इस पल में शुक्ला जी ने सभी भैया बहनों को आशीर्वचन के रूप में कहा कि सभी बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें,

विद्यालय व अपने मातापिता का नाम रोशन करें।
श्री शुक्ला ने जीवन के बहुत वर्ष संस्था को प्रदान किया उन्होंने समाज को संस्कारी विद्यार्थी दिए है जो विभिन्न पदों में आसीन है। श्री शुक्ला न केवल एक अच्छे प्राचार्य रहें है अपितु एक अच्छे इंसान भी है।
समिति के सभी सम्माननीय जनों ने शुक्ला जी को प्रतीक चिन्ह व शुभकामनाएं दी ।सभी विद्यार्थियों ने कक्षा के अनुसार प्रतीक चिन्ह भेंट किए ।कार्यक्रम का संचालन श्रवण गुप्ता के द्वारा किया गया श्रीमती सुषमा बारस्कर,श्रीमती लक्ष्मी पांडे ने प्राचार्य को शुभकामनाएं दी ,उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की आभार प्रदर्शन शआशीष कुमार शाह ने किया। श्रीमती सुषमा बारस्कर ने विद्यालय में प्राचार्या का पदभार ग्रहण किया ।







