श्री सप्तदेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियॉं प्रांरभ

Preparations for Sri Krishna Janmashtami festival begin at Shri Saptdev Temple

कोरबा/प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर में दिनांक 26.08.2024 दिन सोमवार को‘‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव‘‘ धूमधाम से मनाई जायेगी जिसकी वृहद तैयारियॉं मंदिर में प्रारंभ हो गई है।
मंदिर में प्रतिवर्ष लगाई जाने वाली झांकियो को मूर्तिकारो द्वारा सजाया जा रहा है तथा मंदिर परिसर के भीतर बड़े बड़े पण्डालों में भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं पर आधारित झांकियों को जैसे श्रीकृष्ण जी का कारावास में जन्म, श्री वासुदेव जी द्वारा कृष्ण जी को नदी पार कराना, श्रीकृष्ण द्वारा वकासुर का वध, श्रीकृष्ण जी द्वारा कालियॉं नाग का वध, श्रीकृष्ण जी द्वारा पर्वत को अपनी ऊगंली पर उठाना, श्री राणीसती दादी जी की झांकियों को चलायमान बनाने का प्रयास किया जा रहा है तथा इन चलायमान झांकियों को पण्डालों में सजाकर रखा जायेगा जिनके दर्शन भक्तगण इस दिन सांय 4.00 बजे से लेकर रात्रि 1.00 बजे तक कर सकेगें तथा इसका आनंद ले सकेगें, साथ ही भगवान जी के जीवन चरित्र को जान सकेगें।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व अर्थात दिनॉक 25.08.2024 दिन रविवार को मंदिर में दोपहर 3.00 बजे से                   सायं 5.00 बजे तक ’’ लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता ’’ का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में जिन्हे भी भाग लेना हो वे अपना पंजीयन मंदिर में करवा सकते है।
इसी प्रकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मंदिर में बच्चों का ’’ श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता ’’ दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया जायेगा तथा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा तत्पश्चात रात्रि 8.00 से 11.00 बजे तक श्री श्याम भजन की प्रस्तुति पंकता एवं प्रज्ञा दीदी, पोढ़ी  के द्वारा किया जायेगा एवं भगवान के जन्म के पूर्व रात्रि 11.00 बजे से भव्य आतिशबाजी की जायेगी एवं रात्रि 12.00 बजे भगवान जी का जन्म कराया जायेगा।
श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने समस्त भक्तजनों से आग्रह किया है कि उक्त अवसरों पर होने वाली प्रतियोगिता एवं भजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उत्सव का आनंद लेंवें।