शिवाजी नगर डांडिया उत्सव  समिति द्वारा गरबा आयोजन की तैयारी शुरू,समिति द्वारा पास व्यवस्था खत्म की गई

Preparations for organizing Garba started by Shivaji Nagar Dandiya Utsav Committee, pass system was abolished by the committee

कोरबा/शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान मां भगवती की आराधना के साथ-साथ डांडिया एवं गरबा उत्सव का अपना एक अलग महत्व है, नवरात्रि के दौरान हर आयु वर्ग के लोगों में अलग उत्साह का संचार होता है.

गरबा डांडिया उत्सव की परंपरा को आगे बढाते हुए शिवाजी नगर गरबा डांडिया उत्सव समिति के द्वारा भव्य आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. 30 वर्ष पूर्व शिवाजी नगर के प्रांगण में शुरू हुआ गरबा डांडिया उत्सव आज पूरे जिले में  अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. गरबा डांडिया उत्सव के दौरान कॉलोनी सहित पूरे जिले के लगभग 600 से अधिक लोग मैदान में डांडिया करके मां भगवती की आराधना करते हैं.

इस बार शिवाजी नगर डांडिया गरबा उत्सव समिति ने बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है डांडिया उत्सव के दौरान पास व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.एवं डांडिया गरबा  करने वालों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.

समिति के सदस्यों ने बताया कि मातृशक्ति देवी की आराधना पूर्ण सात्विकता एवं परंपरागत ढंग एवं शांति से आपके सहयोग से संपन्न किया किया जाएगा आप सभी सादर आमंत्रित हैं