लोकसभा चुनाव की तैयारी,चुनाव आयोग, 20 दिसंबर से नई मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरु,6 से 22 जनवरी तक दावा आपत्ति

नई दिल्ली/रायपुर। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने पिछले हफ्ते कहा था कि लोकसभा चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई में कराए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव कराने के लिए मंगलवार को ही निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए फरमान भेज दिया था। साथ ही दिनांकवार पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत 20 दिसंबर से नई मतदाता सूची पर काम शुरू हो जाएगा और 8 फरवरी 2024 को नई मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो जाएगा। उक्त मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी लोकसभा चुनाव होंगे।

0.6 से 22 जनवरी तक दावा आपत्ति

6 जनवरी को प्रथम प्रकाशन के साथ ही दावे आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो 22 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान प्राप्त दावे आपत्तियों का 2 फरवरी से 6 फरवरी तक निपटारा कराकर सूची तैयार करा ली जाएगी और 8 फरवरी को फोटो युक्त मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो जाएगा। इसी सूची के आधार पर आगामी समय में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे।