बिहार/पटना में अगामी महीने से आयोजित होने वाली खेलो इंडिया प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के खेलों के साथ गतका खेल को भी शामिल किया गया है। गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी बलजिंदर सिंह टूर ने गया पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके साथ गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट जगजीवन सिंह सेक्रेटरी भोला थापा, गया जिला के सेक्रेटरी धीरज, नीतीश कुमार और पूजा कुमारी भी मौजूद रहे और उन्होंने पूरे आयोजन की विस्तार से जानकारी दी।
बलजिंदर सिंह टूर ने बिहार सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोजन, आवास और खेल मैदान की बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से 160 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा गतका फेडरेशन के 15 सदस्य और 40 अन्य सहयोगी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
खेलो इंडिया प्रतियोगिता बिहार में खेलों को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।