मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रारंभिक परीक्षा की तैयार हेतु प्राक्चयन परीक्षा 10 नवंबर को

Preliminary exam for preparation of medical and engineering preliminary exam will be held on 10 November

पात्र अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट से प्रवेश पत्र कर सकते हैं प्राप्त

कोरबा 04 नवंबर 2024/ युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत प्री मेडिकल एवं प्री इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए जिला स्तर पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। पात्र अभ्यर्थियों हेतु प्राक्चयन परीक्षा 10 नवंबर 2024 को दोपहर 12 से 02 बजे तक प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डु, उरकुरा मार्ग रायपुर में आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। उक्त वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर स्वयं का रोल नंबर, स्वयं सत्यापित फोटो तथा सम्पूर्ण विवरण भरकर परीक्षा केंद्र आना अनिवार्य है।