भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय के जन्म दिवस पर बधाई देने कोरबा जिले से पहुँचे प्रीति स्वर्णकार युवा मोर्चा एवं ज्योति वर्मा महिला मोर्चा

Preeti Swarnkar Yuva Morcha and Jyoti Verma Mahila Morcha reached from Korba district to congratulate BJP national vice president Saroj Pandey on his birthday

आम जनमानस एवं कार्यकर्ताओं का असीम स्नेह मेरी पूंजी —- सरोज पांडेय

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय  के जन्म दिवस के अवसर पर जल परिसर स्थित आवास में बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रमुख जैसे की ब्राह्मण समाज, देवांगन समाज ,सिख समाज ,सिंध समाज , राजपूत समाज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी, राइस मिल संगठन के पदाधिकारी, सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस महिला स्व सहायता समूह की बहने एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने भेटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में जिला कोरबा से प्रीति स्वर्णकार युवा मोर्चा एवं ज्योति वर्मा महिला मोर्चा शामिल रहीं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दिए एवं दीर्धायूँ की कामना की।


विशेष रूप से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, सेक्टर 9, भिलाई में सामूहिक सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया ।
    इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने कहां की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनमानस कार्यकर्ताओं अपना असीम स्नेह और प्यार मेरे जन्म दिवस के अवसर पर मुझे दिया एवं आम जनमानस एवं समर्थकों का यही स्नेह मेरी पूंजी है उनका यही स्नेह और समर्थन मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है ।