प्री. इंजीनियरिंग व प्री. मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं तैयारी हेतु आवेदन आमंत्रित

Pre. Engineering and Pre. Applications invited for preparation of medical entrance exams

एससी व एसटी वर्ग के छात्र 01 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

कोरबा 27 जून 2024/ वर्ष 2024-25 में प्री. इंजीनियरिंग व प्री. मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग करने के लिए 01 जुलाई 2024 शाम 04 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने हेतु विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र तथा आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 12वीं उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थी जो ड्राप लेकर इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक हैं वे निर्धारित तिथि तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा कार्यालय में कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग हेतु 100 अभ्यर्थी चयनित होंगे जिनमें 64 अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा 36 अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र शामिल होंगे।