जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव वर्ष 2024-26 में सचिव पद प्रत्याशी प्रशांत कुमार धुर्य (अधिवक्ता) ने अधिवक्ताओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का किया वादा

Prashant Kumar Dhhurya (Advocate), candidate for the post of secretary in the election year 2024-26 of District Advocates Association Korba, promised to strengthen the advocates financially

कोरबा – जिला अधिवक्ता संघ में वर्ष 2024-26 के लिये चुनाव संम्पन्न होने जा रहा है जिसमें प्रशांत कुमार धुर्य के द्वारा सचिव पद की दावेदारी की गई है इसी कडी में उनके द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया है। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक वकील को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का वायदा किया है। उनके द्वारा प्रत्येक नवीन पंजीकृत अधिवक्ता को रु. 2000/- मासिक सहायता राशि बार में पंजीयन से दो साल तक देने का वायदा अपने घोषणा पत्र में किया है। यदि ऐसा हो जाता है तो कोरबा जिला अधिवक्ता संघ देश का पहला अधिवक्ता संघ होगा जिसमें इस तरह की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। इससे पूरे देश में जिला कोरबा के अधिवक्ता संघ का नाम होगा

उनके द्वारा अपने घोषणा पत्र में यह भी वायदा किया है कि प्रत्येक समरी ट्रायल मामले में वकालत नामा की अनिवार्यता रहेगी। प्राकृतिक आपदा के मामलों में वकील की अनिवार्यता रहेगी, रजिस्ट्री पंजीयन में वकील की अनिवार्यता रहेगी। इससे नवीन अधिवक्ताओं को आय प्राप्त होगी।

प्रशांत कुमार धुर्य अधिवक्ता के द्वारा अपने सचिव पद पर चुनाव लड़ने का एकमात्र उद्देश्य है जिला अधिवक्ता संघ कोरबा से जुड़े प्रत्येक अधिवक्ता को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना बतलाया है

यह ही नहीं उनके द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवार का भी ध्यान रखा अपने घोषणा पत्र में रखा गया है। उनके द्वारा अधिवक्ता भवन के भीतर टाइपिंग, फोटो कॉपी मशीन रेस्टोरेंट के लिये दिवंगत अधिवक्ता को या संघ से जुड़े अधिवक्ता के परिवार के लोगों को दिया जाने का वायदा अपने घोषणा पत्र में किया है। किसी भी तरह से दिवंगत अधिवक्ता के परिवार को रोजगार का साधन उपलब्ध करवाना उन्होंने अपना मूल उद्देश्य बतलाया है।

उनके द्वारा अपने घोषणा पत्र में संघ की लाइब्रेरी में संसोधित अधिनियम, लेटेस्ट जजमेंट, उपलब्ध करवाने का वायदा किया है। साथ ही आन लाईन न्याय दृष्टांत का पैकेज लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाने का वायदा भी किया है। प्रत्येक दैनिक समाचार पत्र लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाने का वायदा भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किया है

प्रशान्त कुमार धुर्य अधिवक्ता चाहते हैं कि जिला अधिवक्ता संघ कोरबा से बहरीन जज एवं बेहतरीन अधिवक्ता बनकर जिला अधिवक्ता संघ कोरबा का नाम रोशन करें इसके लिये हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट से जजेस एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं को आमंत्रित कर सेमिनार/ ट्रेनिंग कार्यक्रम करवाने का वायदा उनके द्वारा अपने घोषणा पत्र में किया है। जिससे जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की कीर्ति दूर दूर तक फैलेगी।

उनके द्वारा भ्र्ष्टाचार निवारण समिति का गठन करने का वायदा अपने घोषणा पत्र में किया है उनका यह कहना है कि इससे राजस्व विभाग में अधिकारी बाबू अधिवक्ता को परेशान नहीं कर सकेंगे।

उनके द्वारा अधिवक्ताओं की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल भी अपने घोषणा पत्र में रखा है उनके द्वारा अनुशासन समिति का गठन करने का वायदा अपने घोषणा पत्र में किया है। किसी भी अधिवक्ता के विरुद्ध बगैर संघ को सूचना दिये प्रथम सूचना रिपोर्ट (प्राथमिकी) दर्ज ना हो इसकी व्यवस्थाकरने का वायदा उनके द्वारा अपने घोषणा पत्र में किया है।

प्रशांत कुमार धुर्य अधिवक्ता कहते हैं कि वे जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के एक- एक अधिवक्ता को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रहे हैं सभी अधिवक्ताओं के सहयोग अधिवक्ता संघ कोरबा बुलंदी की ऊँचाई पर पहुँचकर नवीन इतिहास लिखेगा इसका वे वायदा करते हैं।