रायपुर 4 दिसंबर 2024। महिला BEO से मारपीट करने वाले प्रधान पाठक को जेल भेज दिया गया है। सोमवार को ये पूरा विवाद हुआ था, जिसके बाद मंगलवार को मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। महिला बीईओ ने इस मामले में अभनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। दर्ज शिकायत के आधार पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। प्रधान पाठक का नाम राजन कुमार बघेल है, राजन परसदा स्कुल में पदस्थ हैं।
महिला बीईओ 2 दिसंबर को को अपने कार्यालय में बैठकर कार्यालीन कार्य कर रही थी उसी बीच परसदा स्कुल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल द्वारा अपने CRमे श्रेणी की मार्किंग को लेकर वाद विवाद करने लगे। अपने सी.आर. की फाईल को गुस्से से उठा कर महिला बीईओ के टेबल पर पटक दिया। प्रार्थीया ने इस पर आपत्ति जतायी। बीईओ ने कहा कि इस प्रकार कौन फाईल पटकता है। जिसके बाद राजन बघेल द्वारा और भी ज्यादा उग्र हो गये।
प्रधान पाठक ने उस फाईल को उठाकर महिला BEO धनेश्वरी साहू के सिर पर दे मारा। साथ ही मां बहन की अश्लील गाली गलौच देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। कार्यालय में उपस्थित लगभग सभी स्टाफ ने राजन बघेल को रोकने का प्रयास किया। रोकने के बावजुद राजन बघेल रूक नही रहे थे। प्रार्थीया उन्हें रोकने हेतु अपनी सीट से उठकर उन्हे रोकने लगी।
तभी राजन बघेल के द्वारा प्रार्थीया के गले को पकड़ लिया गया और टेबल पर उल्टा लेटाकर हाथ मरोड़ कर गला दबा दिया गया, जिसे छुड़ाने के लिए समस्त उपस्थित स्टाफ प्रयासरत् हो गये। जिसके कारण प्रार्थीया के गले में खरोंच तथा चोंटे आई प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क 425/24 धारा 296,351(2),115(2),221, 132, 121 (1) बीएनएस कायम किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी राजन कुमार बघेल के विरूध पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनांक 03.12.2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया ।